Blogging se Kaise Paisa kamaya ja sakta hai ?

 

Blogging se Kaise Paisa kamaya ja sakta hai ?

मुझे लगता है कि ब्लॉग के लिए लिखना एक सही रास्ता है युवाओ के लिए क्योंकि आप इसेकहीं से भी काम कर सकते हैं, मै अपने अनुभव इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताऊंगा जिससे आपको ये मालूम होगा की आप ब्लॉग्गिंग का रास्ता चुन कर किन किन माध्यमों से कैसे पैसे कमा सकते हैं

अगर आपको जानना है ब्लागस्पाट में फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं तो हमारे इस ब्लॉग को जरूर पढ़े इसमें आसान शब्दों में समझाया गया है 
Blogspot me free website kaise banaye jaaniye Hindi me

ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

कुछ तरीके निम्न हैं जिससे आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते 

 

1.     Google Adsense

2.     Affiliate Ads

3.     Sponsored Content

4.     Direct Display Ads

5.     Social Media Promotion

6 .     Online Course

 

1.     Google Adsense

दोस्तों ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है  Google  Adsense  से पैसे कमाना।  Google  अद्सेंसे का इस्तेमाल करके आप गूगल से विभिन्न तरह की ads  अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर डाल  सकते हैं  जिसके लिए आपको अपने वेबसाइट को Monetize  करना होगा।  वेबसाइट या ब्लॉग ब्लॉग मॉनेटीज़िंग के कुछ तरीके हैं बस आपको संयम रख के उनका पालन करना होगा फिर आप पैसे कमाने के लिए तैयार हैं 

वेबसाइट Monetization  के लिए आपको ये बस ये करना होगा 

  • सबसे पहले आप गूगल adsense  पर जाये और गूगल Adsense  पर लॉगिन करना होगा 
  • अपने ब्लॉग का URL देकर अपने ब्लॉग को Google Adsense से Aporovel करना होगा
  • Approval  होने के बाद आप अपने वेबसाइट पर एड्स को डाले 
  • जब आप अपने अपने वेबसाइट ब्लॉग  पर Google Adsnse की Ads को लगा देते है तो आपके ब्लॉग पर Ads दिखाना शुरू हो जाता है 
  • यहाँ पर आपको CPC के हिसाब से कि्लक और इंम्प्रेशन के पैसे मिलेंगे  जितना ज्यादा कि्लक और इंम्प्रेशन आयेगा आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकेंगे 

 

2 .     Affiliate  Ads 

Affiliate  मार्केटिंग  एक geniune   तरीका है जिससे आप अपनी वेबसाइट पर Affiliate  Ads  लगा कर बहुत सारा पैसा आसानी से कमा सकते हैं।  लगभग सभी तरह के Niche  वाली वेबसाइट से उत्पादों और विभिन्न सेवाओं तक लोगो को पहुंचा या उसको sign  up  करवा कर आप पैसे कमा सकते हैं और वो उत्पाद या सेवा आपको उसका कमीशन देती है 

Affiliate  भी कई तरह की होती है 

  • Hosting  Affiliate 
  • Blogging  Tool  Affiliate 
  • Amazon  Affiliate 

 

3  .     Sponsored  Content 

आआपका  ब्लॉग जितना बड़ा होगा, उतने ही अधिक लोग पहुंचेंगे और अपनी सामग्री को आपके ब्लॉग पर डालने के लिए भुगतान करने की पेशकश करेंगे। क्योकि Sponsored Post  बड़े – बड़े ब्लॉग को मिलता है जिनके ट्रॉफिक ज्यादा होते है क्योकि जब कोई कंपनी किसी Sponsored Post के लिए ऑफर करती है तो सबसे पहले उस ब्लॉग का ट्राफिक देखती  है उसके बाद ही किसी को Sponsored Post देती  है। जिससे आप Sponsored Post का कितना पैसा लेंगे यहाँ आपका ब्लॉग काफी पापुलर है जिसपर अच्छा खासा ट्राफिक है तो आप $50  से $500 तक पैसे  ले  सकते है

4 .     Direct  Display  Ads 

कुछ ब्रांड या कंपनियां अपने उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए आपकी वेबसाइट पर एक बैनर प्रदर्शन विज्ञापन डालने के लिए आपसे संपर्क करेंगी। जो आप अपने niche  के अनुसार अपने वेबसाइट पर दाल सकते हैं आप सबसे अधिक पैसे में 728×90 बैनर विज्ञापन लगा कर पैसे कमा सकते हैं क्योंकि जब आप इसे अपने ब्लॉग हेडर में डालते हैं तो यह सबसे अधिक दिखाई देता है। लेकिन सावधान रहें कि आप अपने ब्लॉग पर बहुत अधिक विज्ञापन न डालें

  5  .     Social  Media  Promotion 
 
दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और निरंतर पोस्ट डालते रहते हैं जिससे आपके सोशल मीडिया फोल्ल्वेर हजारो या लाखो में है और सोशल मीडिया पर आपके एक्टिव रहने से आपको ब्रांड आसानी से मिल जायेंगे जिससे आप अपने सोशल मीडिया पोस्ट से ब्रांड प्रमोशन और ब्लॉग प्रमोशन चाहेंगे 
यहाँ पर कंपनियो के अलावा भी बहुत लोग  हैं जो अपने सोशल मीडिया को बढ़ाना  चाहते है और वह आपके  सोशल मीडिया और ब्लॉग से ट्रॉफिक चाहते है जिसके लिए वह अच्छी कीमत भी देते हैं जिसका उपयोग आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए सकते हैं।
यहाँ पर बस आपको उनके सोशल मीडिया एकाउंट का लिंक अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया पर लगाना है जिसके लिए आप उनसे एक हैवी एमाउंट चार्ज करते है।

  6   .     Online  Courses 
दोस्तों ब्लॉग लांच करने के तुरंत बाद कोर्स बेचना एक मुश्किल काम है हलाकि जब आपका ब्लॉग एक ाचा ट्रैफिक प् लेता है तो तो आप अपने ब्लॉग के niche के अनुसार कोर्स बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप की निचे ब्लॉग्गिंग से जुड़ा है तो आपको बहुत सरे कोर्स मिल जायेंगे जो ब्लॉग जानकारी देते हैं या आज कल विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा के तरफ ज्यादा खींचे जा रहे हैं तो ऐसे में उन्हें भी ऑनलाइन कोर्स दिया जा सकता है 
 

Blogging se Kaise Paisa kamaya ja sakta hai ? Blogging se Kaise Paisa kamaya ja sakta hai ? Reviewed by Amir Pathan on मंगलवार, अगस्त 16, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.