Hindi me 11 Asan Blogspot SEO tips beginners blogger ke liye

Hindi me 11 Asan Blogspot SEO tips beginners blogger ke liye

ये Blogspot Blogs SEO Tips आपको Blogspot Blog/Blogger  Google में Rank  करने में मदद करेंगी। सच कहु तो मुझे blogspot  पर blogging  करना ज़्यादा पसंद नहीं है लेकिन beginner  के लिए सबसे उचित और आसान रास्ता होता है  और आप beginner  हो तो आपके लिए blogspot  ही उचित है क्युकी सिर्फ ब्लागस्पाट इस्तेमाल करके  कई ब्लॉगर लाखो रुपये adsense  से कमा रहे हैं 

 

तो चलिए हम आपको तो मैं आपको Blogspot  के कुछ जरुरी SEO  के बारे में बताता हु  जिसे आप BlogSpot ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते हैं  

1.आप अपने  SEO Title  की लंबाई 50 कैरेक्टर तक रखें। और पोस्ट headline  को Attractive एव  छोटा रखने का प्रयास करे 

2 . एक Proper  description  लिखे और  अपने keyword  को डिस्क्रिप्शन में जगह देनी की कोशिश करे जिससे  Google आपके डिस्क्रिप्शन  का उपयोग अपने सर्च मे करेगा  क्युकी जब आप Google पर कुछ खोजते हैं तो पोस्ट के साथ साथ डिस्क्रिप्शन भी पोस्ट का दिखाई देता 

3 .अपने ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग या किसी अन्य ब्लॉग के अपने main  कीवर्ड का इस्तेमाल करे ।  जब हम BlogSpot SEO पर चर्चा करते हैं, तो पोस्ट टाइटल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ब्लॉगर पोस्ट का शीर्षक आमतौर पर लैंडिंग पृष्ठ शीर्षक से पीछे होता है। अपने शीर्षक को कम से कम आधुनिक और सीधा रखें और सामग्री से जुड़े रहें।

4.Meta  description की लंबाई 250-320 characters की  होनी चाहिए।

5. अपने सबसे main  Keyword को अपने एक या उससे अधिक हैडिंग बनाने में इस्तेमाल करे 

6. अपने पोस्ट के पहले paragraph  को काफी शालीनता और सरल भाषा  में लिखे जिससे यूजर को पढ़ने में रूचि आये 

7. कम से कम एक image  का प्रयोग जरूर करें। यदि संभव हो तो image  पर अपनी साइट के लिंक और keyword का उल्लेख करें। यह आपके बैकलिंक्स और साइट विज़िट को भी बढ़ाएगा। ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में image  सर्च बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है 

8. अपनी Content  Length   को 1500-3000 शब्दों तक रखें। एक में सब कुछ कवर करें। जितना अच्छा होगा

9. कुछ अच्छे  tags के बारे में सोचें (जिन्हें ब्लॉगस्पॉट में Label कहा जाता है) जो आपकी पोस्ट  से जुड़े होते हैं। जैसा की मेरे पोस्ट "Hindi me 11 Asan Blogspot SEO tips beginners blogger ke liye  " के label  SEO , Blogspot , Blogging  है 

10. यदि संभव हो तो कुछ Resources  जोड़ने  का प्रयास करें। इससे Google को आपकीpost को ठीक से समझने में मदद मिलेगी।

11. अपने Permalink  structure ko  optimize  करे  हो सके तो custom  permalink  का इस्तेमाल करे जिससे जिससे आपके post  को बेहतर SEO  मिलेगी 

Hindi me 11 Asan Blogspot SEO tips beginners blogger ke liye Hindi me 11 Asan Blogspot SEO tips beginners blogger ke liye Reviewed by Amir Pathan on मंगलवार, अगस्त 23, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.