Online UAE me job kaise payein in hindi

online uae me job kaise paye in hindi

विदेशो में नौकरी करने की इच्छा अगर आप रखते हैं और उन विदेश की लिस्ट में UAE   जैसे देश में रहकर पैसे कमाना चाहते हैं  जिससे आपका परिवार सुखी और बेहतर जिंदगी जी सके तो आप बिलकुल सही सोंच रखते हैं UAE   में जॉब खोजने का आपका निर्णय बिलकुल सही है  क्युकी UAE  में हम हिंदुस्तान से 20 गुना ज्यादा कमा सकते  है बस आप में कुछ तकनिकी हुनर होनी चाहिए जहा तक UAE  के करेंसी की बात करे तो यहाँ दिरहैम चलती है जिसका एक दिरहैम इंडिया के 21. 72  इंडियन रुपया के बराबर होती है जो डेली के बाजार के हिसाब से बढ़ती घटती रहती है। 
online uae me job kaise paye in hindi

UAE के बारे में 

जिस देश में रोजगार पाने का सोंच रहे हैं तो उस देश के बारे में पहले जानना भी जरुरी है जिससे हम जॉब खोजने और जॉब सर्च करने के निर्णय पर पहुंच सकते हैं।  UAE   को हम united  Arab  Emirates  के नाम से जानते हैं।  ये मध्यपूर्व एशिया में स्थित है।  इसको सात राज्यों Abu  Dhabi , Dubai , Sharjah ,Ajman , Fujaira ,Ummul  kuin , Ras Al Khaima  शामिल है और इन्ही सात शेखो के सात अमीरात से मिलकर बना है संयुक्त राज्य एमिरात (UAE ).  UAE  में रहने वाले प्रवासी की बात की जाये तो इंडिया पहले नंबर पर आता है 3 .5  मिलियन भारतीय रहते हैं जिसमे केरल के प्रवसि पहले नंबर पर है और उप्र के दूसरे नंबर पर हैं. 


Online UAE  में जॉब कैसे अप्लाई कर सकते हैं 

1. Naukri  Gulf  - Naukri  Gulf  एक ऑनलाइन एम्प्लॉयमेंट वेबसाइट है जिसपे आप लॉगिन करके सऊदी अरब , ओमान क़तर , UAE इत्यादि देशो में घर बैठे अप्लाई करके जॉब हासिल कर सकते हैं 

2. असाइनमेंट न्यूज़ अब्रॉड -असाइनमेंट न्यूज़ अब्रॉड एक जॉब पत्रिका है जिसे आप ऑनलाइन हासिल कर सकते हैं इससे आप सऊदी अरब , ओमान क़तर , UAE इत्यादि देशो की नौकरियों की जानकारी हासिल कर सकते हैं और और दिए ईमेल आईडी से संपर्क कर घर बैठे जॉब हासिल कर सकते हैं 

3. Linkedin -Linked  एक प्रोफेशनल नेटवर्क सर्विस हैं यहाँ आप निरंतर एक्टिव रहकर दुबई अबुधाबी एव  अन्य कड़ी देशो के HR  से सीधा संपर्क कर सकते हैं।  

4. Indeed - Indeed भी दूसरे साइट्स की तरह रोजगार दिलाने वाला ही साइट्स है।  इसको हम जॉब सर्च इंजन भी कह सकते है इसमें आप इनडीड में जाकर अपने जरुरत अनुसार रोजगार और लोकेशन फ़िल्टर कर जॉब तलाश कर सकते हैं 


नोट-आप को ध्यान में रखने के लिए बता दू की हजारो ऐसे कंसलटैंकी भी दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध है जो आपको विदेशो में नौकरी दिलाने में सहायक होते है लेकिन इन कंसलटेन्सी से जितने दुरी बनाये रखे उतना ही अच्छा  होता है क्युकी इसमें से 50  % आपको रोजगार दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर सकता है इसलिए हमारी सलाह ये होगी की कोई भी consultancy  को चुनने से पहले उसके बारे में पूरी जाँच पड़ताल कर ले। 


आपको इस पोस्ट से लाभ मिला हो या कुछ पूछना है तो कमेंट बॉक्स में अपने सवाल जरूर करे 
Online UAE me job kaise payein in hindi Online UAE me job kaise payein in hindi Reviewed by Amir Pathan on बुधवार, अगस्त 24, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.