iphone ki siri कौन है ?

iphone ki siri कौन है ?

अगर आप IPHONE  यूजर हैं तो आप siri  के बारे में ही अवश्य ही सुना होगा और उसके बारे में जानने के सन्दर्भ में ही आप यहाँ तक पहुंचे हैं तो चलिए हम बताते है आपको की siri कौन है ?


siri कौन है ?

SIRI  Iphone  की वौइस् असिस्टेंट है जिसका मतलब होता है तो वो आपकी आवाज़ पर आपका काम करेगी। आपके पास जो भी सवाल है उसे आप SIRI  से पूछ सकते है और वो आप के लिए जो बेहतर और सही जवाब होगा आपको देगी।  SIRI  को आप हिंदी अंग्रेजी तथा अन्य भाषाओ में भी इस्तेमाल कर सकते हैं 

Siri  के कुछ फीचर 

1. SIRI  की मदद से आप कॉल या मैसेज कर सकते है अपने आवाज़ का इस्तेमाल करके।  अगर आप गाडी चला रहे हैं तो ऐसे में आप किसी को कॉल करने के लिए SIRI  की मदद ले सकते हैं 

2. सीरी आपको बेहतर सुझाव आपके सवालो के अनुसार दे सकती हैं 

3. आप सीरी का इस्तेमाल करके कोई भी एप्प  को ओपन या क्लोज कर सकते हैं, मान ले आपको व्हाट्सअप ओपन करना है तो आपको सिर्फ सीरी व्हाट्सप ओपन करे बोलने पर आपके मोबाइल का व्हाट्सप अप्प ओपन हो जायेगा 

4. अपनी पसंदीदा गांव को भी सीरी को बताकर सुन सकते हैं 

5. अगर बहुत सरे फाइल्स या फोटो है तो उससे जुड़े कीवर्ड बोलकर भी आप सीरी से काम करवा सकते हैं 

6. सीरी को बोलकर आप अलार्म टाइमर या रिमाइंडर लगा सकते हैं। 


आपको इस पोस्ट से लाभ मिला हो या कुछ पूछना है तो कमेंट बॉक्स में अपने सवाल जरूर करे 

iphone ki siri कौन है ? iphone ki siri कौन है ? Reviewed by Amir Pathan on बुधवार, अगस्त 24, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.